Glowing Skin Care Tips : स्किन केयर रूटीन के 7 जरूरी स्टेप्स, ग्लोइंग स्किन पाने के लिए करें ये 7 स्टेप्स

 अपने स्किन को खूबसूरत बनाए रखने के लिए केयर करना बहुत जरूरी है। आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं...

मुलायम, ग्लोइंग और चमकदार त्वचा (skin) हर किसी को पसंद होती है। इसके लिए महिला हो या पुरुष, अकसर महंगे (expensive) स्किन केयर प्रोडक्ट्स (products) का इस्तेमाल भी करते हैं। लेकिन वे इन प्रोडक्ट्स को स्टेप बाय स्टेप यूज करना जरूरी नहीं समझते हैं। जबकि स्किन (skin) को खूबसूरत (beautiful) बनाए रखने के लिए स्किन केयर रूटीन को प्रॉपर स्टेप्स के साथ फॉलो (follow) करना जरूरी होता है।  इस 7 स्टेप्स (7 steps of skin care routine) को रेगुलर फॉलो करके आप मनचाही त्वचा पा सकते हैं।


Follow : 7 Steps Of Skin Care Routine For Glow

1. क्लींजिंग

चेहरे पर सबसे पहले क्लींजिंग की जाती है ताकि हमारे स्किन पर जो गंदगी जमीन होती है वह आसान तरीके से निकल जाती हैं। आप अपने चेहरे पर माइल्ड क्लींजर का यूज कर सकते हैं। क्लींजर चेहरे की गहराई में जाकर धूल, मिट्टी और प्रदूषण को खत्म करता है।

2. टोनर

क्लींजिंग के अपने चेहरे पर टोनर अप्लाई करना चाहिए। टोनर आपके त्वचा को हाइड्रेट (hidrate) करता है और पीएच लेवल (PH) को बैलेंस (balane) करता है। इसके लिए हाइड्रेटिंग टोनर (hidrate toner)सबसे बेस्ट माना जाता है। टोनर लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती है और ड्राई स्किन(dry skin) से छुटकारा मिलता है।

3. एंटीऑक्सीडेंट सीरम

टोनर लगाने के बाद हमेशा सीरम अप्लाई करना चाहिए ताकि आर्टिस्ट इनकी जब समस्या है वह दूर हो। एंटीऑक्सीडेंट सीरम त्वचा (skin) को सूरज (sun) की हानिकारक किरणों से बचाता है और साथ में ही धुल,मिट्टी होने वाले प्रदूषण से भी बचाता है।आप एंटी एजिंग (antiageing) सीरम भी अप्लाई कर सकते हैं।

4. मॉइश्चराइजर

आपका स्किन कोई भी टाइप का हो सभी को मॉइश्चराइजर यूज करना चाहिए। हमें अपने स्किन के हिसाब से मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं। मॉइश्चराइजर लगाने से हमारे स्किन में नमी बनी रहती है और सॉफ्ट,शाइनी और खूबसूरत बनती है।

5. आई क्रीम

सिर्फ हमारे चेहरे को नहीं बल्कि आंखों के आसपास की स्कीम को भी हाइड्रेट करना जरूरी होता है। इसके लिए आप आई क्रीम का यूज कर सकते हैं। आई क्रीम फाइन लाइंस और कोलेजन से होने वाले नुकसान से भी बचाती है।

6. सनस्क्रीन

सर्दी, गर्मी और बरसात हर मौसम में सनस्क्रीन लगाना जरूरी होता है। सनस्क्रीन लगाने से हमारी स्किन का यूवी किरणों से होने वाले नुकसान से बचाव करती है‌।‌ अगर आप चाहते हैं तो मॉइस्चराइजर युक्त सनस्क्रीन भी लगा सकते हैं।

7. लिप क्रीम

आंखों और चेहरा किस साथ ही आपको लीप केयर भी जरूर करनी चाहिए। हमारे चेहरे भी खूबसूरती बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं इसलिए जब स्किनकेयर रूटीन की बात आती है,तो इसमें होठों की देखभाल करना भी शामिल होता है। आपको अपने होठों पर क्रीम या बाप जरूर लगाना चाहिए। इससे होंठ आपके हाइड्रेट बनते हैं,रूखे और बेजान होठों से छुटकारा मिलता है।

0 Comments