Coronavirus Symptoms : दुनियाभर को अपने चपेट ले चूका ये वायरस, आइए जानें इस बीमारी के लक्षण

Coronavirus Symptoms

कोरोना संक्रमण (coronavirus) की वजह से दुनियाभर में हुई मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है। लाखों की संख्या में मरीज इस Virus की वजह से संक्रमित हैं। दुनियाभर में इस बीमारी को लेकर अलर्ट जारी है। ऐसे में बीमारी के लक्षण, इलाज और बचाव के बारे में हम आपको दे रहे हैं जरूरी जानकारी।

कोरोना वायरस इस वक्त लगभग पूरी दुनिया में फैल चुका है। चीन(china) के वुहान (wuhan) शहर से शुरू हुआ ये कोरोना वायरस अब दुनियाभर के लिएबहुत जादा गंभीर खतरा बन चुका है। इस समय हमारे देश में कुछ ढील(slacken) के साथ लॉकडाउन(lockdown) का पांचवा चरण चल रहा है। वहीं, पूरी दुनिया के इस बीमारी के संक्रमण को झेल रहे लोगों की संख्या बहुत तेजी से लगातार बढ़ रही है।आइए जानते है इसके बचाव, लक्षण और बचाव के बारे में।

क्या है कोरोना वायरस?

कोरोना वायरस (corona virus) विषाणुओं (viruses) का एक बड़ा समूह है, जो इंसानों में सामान्य जुकाम से लेकर श्वसन तंत्र (respiratory system) की गंभीर समस्या तक पैदा कर सकता है।इस वायरस का नाम इसके शेप के आधार पर रखा गया है। ये वायरस जानवरों और इंसान दोनों को एक साथ संक्रमित कर सकता है। शोध में सामने आया है कि यह कोरोना वायरस सांपों से इंसान तक पहुंचा है। यह वायरस जानवरो से संबंधित है और मीट के होल सेल मार्केट, पोल्ट्री फर्म (poultry firm), सांप, चमगादड़ या फर्म एनिमल्स के जरिए ह्यूमन में आया है।

कितना खतरनाक है यह वायरस?

दुनियाभर के स्वास्थ्य अधिकारी इस वायरस को लेकर सतर्क हैं और लोगों को भी सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं लेकिन यह वायरस कितना खतरनाक है इसके बारे में सटीक जानकारी अब तक नहीं मिल पायी है। 

कोरोना वायरस इंफेक्शन के लक्षण क्या हैं?

कोरोना वायरस की वजह से रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट (respiratory tract) यानी श्वसन तंत्र (respiratory system) में हल्का इंफेक्शन हो जाता है जैसा कि आमतौर पर कॉमन कोल्ड (common cold) यानी सर्दी-जुकाम में देखने को मिलता है। हालांकि इस बीमारी के लक्षण बेहद common हैं और कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से पीड़ित न हो तब भी उसमें ऐसे लक्षण दिख सकते हैं। जैसे - नाक बहना,सिर में तेज दर्द,गला में खराश,थकान और उल्टी महसूस होना,सांस लेने में तकलीफ आदि।

कोरोना वायरस को फैलने से कैसे रोकें?

इस जानलेवा कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की जरूरत है। WHO ने कुछ गाइडलाइंस (guidelines) भी दिए हैं ताकि इस जानलेवा बीमारी को फैलने से रोका जा सके.

  • बीमार मरीजों की सही तरीके से मॉनिटरिंग की जाए।
  • रेस्पिरेटरी (respiratory) यानी सांस से जुड़ी बीमारी के लक्षण किसी में दिखें तो उससे दूर ही रहें।
  • जिन देशों(countries) या जगहों पर इस बीमारी का प्रकोप फैला है वहां यात्रा करने से बचें।
  • हाथों को अच्छी तरह से धो लें और सफाई का पूरा ध्यान रखें।
  • खांसी या छींकते समय अपने मुंह और नाक को अच्छी तरह से ढंककर रखें।
  • अपने हाथो से आंख, नाक और मुंह को बार-बार बिलकुल भी न छूएं। 
  • पब्लिक प्लेस, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कुछ भी छूने या किसी से हाथ मिलाने से बचें।

क्या कोरोना वायरस से मौत हो सकती है?

वैसे तो कोरोना वायरस की शुरुआत सामान्य सर्दी-जुकाम या निमोनिया जैसी होती है लेकिन अगर केस गंभीर हो जाए तो इस इंफेक्शन की वजह से सीवियर अक्यूट रेस्पिरेटरी सिन्ड्रोम (severe acute respiratory syndrome), किडनी फेलियर (kidney failure) या मल्टीपल ऑर्गन फेलियर तक हो सकता है जिस वजह से मौत हो सकती है।

क्या है कोरोना वायरस का इलाज

वैसे तो इस बीमारी से लड़ने के लिए अब तक कोई वैक्सीन तैयार नहीं हुई है लेकिन अमेरिका के नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ NIH के अधिकारियों ने कहा है कि कोरोना वायरस की वजह से फैली वायरल निमोनिया की इस बीमारी से लड़ने के लिए वैक्सीन बनायी जा रही है और जल्द इसका ह्यूमन ट्रायल यानी इंसानों पर ट्रायल शुरू हो जाएगा। इसके अलावा इसका इलाज सामान्य कोल्ड की बीमारी की तरह ही होता है जिसमें खूब सारा आराम करने की सलाह दी जाती है, फ्लूइड्स (fluids) का ज्यादा सेवन करने को कहा जाता है और बुखार और गला खराब की दवा दी जाती है।

एक बात का हमेशा ध्‍यान दें कि अगर आप या फिर आपके घर में कोई लंबे समय  से बीमार है तो उसे तुरंत ही डॉक्‍टर के पास ले कर जाएं। इस बीमारी में जरा भी लापरवाही इंसान को मौत के घाट उतार सकते है।

0 Comments